सीरिया की जंग में उतरा हिज्बुल्लाह! होम्स शहर को विद्रोहियों के कब्जे से बचाने के लिए भेजे लड़ाके
नई दिल्ली,7 दिसंबर। सीरिया में जारी गृहयुद्ध ने एक नया और खतरनाक मोड़ ले लिया है। लेबनान के कुख्यात शिया संगठन हिज्बुल्लाह ने अब इस संघर्ष में खुलकर भाग लेने का ऐलान किया है। संगठन ने अपने प्रशिक्षित लड़ाकों को सीरिया के होम्स शहर की रक्षा के लिए भेजा है। यह शहर हाल के दिनों में विद्रोहियों के निशाने पर रहा है और यहां बड़ी संख्या में संघर्ष की खबरें आ रही हैं।