जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO 13 नवंबर से ओपन होगा
नई दिल्ली,जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर, यानी IPO, 13 नवंबर से ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस इश्यू में 18 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। इसके बाद अलॉटमेंट 19 नवंबर को और शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 21 नवंबर को होगी।
1114.72 करोड़ रुपये साइज वाले इस IPO में 550 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे, वहीं मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स की ओर से 2.16 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। अपर प्राइस बैंड पर OFS की वैल्यू लगभग 564.72 करोड़ रुपये होगी।
मैक्सिमम 756 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 259-273 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 54 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 273 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,742 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 756 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 206,388 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। कंपनी के कर्मचारियों को IPO में 25 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की छूट मिलेगी।
10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व IPO में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO के लिए एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।
IPO से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल सेल्स और मार्केटिंग कॉस्ट के लिए फंडिंग को लेकर, NBFC सब्सिडियरी ब्लैकबग फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए, प्रोडक्ट डेवलपमेंट को लेकर खर्च की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।