IPL में धमाका करने भारत पहुंचे AB de Villiers, RCB ने शेयर की ये फोटो

0

चेन्नई: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) 9 अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) से जुड़ गए. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) 2011 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेल रहे हैं और वह इस टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘महामानव पहुंच चुका है. एबी डिविलियर्स चेन्नई में आरसीबी के बायो बबल से जुड़ गए हैं.’

नवदीप सैनी भी RCB से जुड़े 

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नियमित तौर पर सक्रिय हैं. आरसीबी के मुख्य कोच साइमन कैटिच और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी क्वारंटीन का समय पूरा करके टीम से जुड़ गए हैं.

RCB का सामना मुंबई से होगा

विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मंगलवार से 9 दिन का अनुकूलन शिविर शुरू किया है. लीग के पहले मैच में आरसीबी का सामना मुंबई इंडियंस से 9 अप्रैल को होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.