नई दिल्ली, महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस महिला टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की प्रमुख ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर टूर्नामेंट के शुरुआती दो हफ्तों में मैदान पर नजर नहीं आएंगी। उनके बाहर रहने से न सिर्फ टीम का संतुलन प्रभावित होगा, बल्कि गेंदबाजी और निचले क्रम की बल्लेबाजी में भी MI को नए विकल्प तलाशने पड़ सकते हैं।
भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के शुरुआती दो हफ्तों के मुकाबलों से बाहर हो गई हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने नवंबर 2025 की नीलामी में 85 लाख रूपए में खरीदा था।
RCB के हेड कोच मलोलन रंगराजन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से रिहा होने से दो दिन पहले पूजा को जांघ में खिंचाव महसूस हुआ। इससे पहले वह कंधे की चोट से उबर रही थीं। डॉक्टरों के अनुसार, पूजा को अभी कम से कम दो हफ्तों का और आराम करना होगा।
पूजा 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेटर से दूर हैं पूजा आखिरी बार अक्टूबर 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप में खेली थीं। WPL 2026 उनके लिए वापसी का मौका था, लेकिन चोट के चलते उनका इंतजार बढ़ गया। कोच के मुताबिक, पूजा टीम की बैलेंस और कॉम्बिनेशन में अहम भूमिका निभाती हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में टीम को अन्य ऑलराउंडर्स पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक पूजा वस्त्राकर फिटनेस से जुड़ी समस्या के कारण शुरुआती मुकाबले मिस कर रही हैं और टीम प्रबंधन उनके जल्दबाजी में वापसी के बजाय पूरी तरह फिट होने का इंतजार करना चाहता है। WPL जैसे लंबे और प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की फिटनेस को प्राथमिकता देना टीम के लिए जरूरी माना जा रहा है।
उनकी अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस को अन्य ऑलराउंडर्स और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा जिम्मेदारी देनी होगी। टीम मैनेजमेंट के लिए यह भी एक मौका होगा कि वह बेंच स्ट्रेंथ को परखे और नए कॉम्बिनेशन आजमाए। हालांकि फैंस की नजरें अब इस बात पर टिकी रहेंगी कि पूजा वस्त्राकर कब वापसी करती हैं और वापसी के बाद वह किस लय में नजर आती हैं।