हरियाणा और महाराष्ट्र में हार से आहत कांग्रेस, ईवीएम पर उठाए सवाल, बैलेट पेपर से चुनाव की मांग तेज
नई दिल्ली,30 नवम्बर। हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों में मिली हार से कांग्रेस पार्टी में असंतोष का माहौल है। हार के कारणों पर चर्चा के बजाय, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने एक बार फिर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पार्टी ने यह मांग उठाई है कि देश में चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जाएं।