श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का आज चयन हो सकता है। इस दौरे में तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज होंगी। शुरुआत 27 जुलाई को टी-20 मैच से होगी। 7 अगस्त को वनडे के साथ दौरा खत्म होगा। रोहित शर्मा के बाद अब इस फॉर्मेट में कप्तानी सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पंड्या को दिए जाने की चर्चा है।
ESPN क्रिक इंफो के मुताबिक श्रीलंका दौरे पर सूर्या को कप्तान बनाया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में हार्दिक पंड्या को कप्तानी देने की बात कही गई है।
रोहित शर्मा ने 17 साल बाद टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उनके साथ ही विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी टी-20I से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
हार्दिक की फिटनेस कप्तानी की राह में रोड़ा
हार्दिक टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के वाइस कैप्टन थे। हार्दिक के पास अनुभव है, वे IPL में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके हैं।
उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू IPL में ही खिताब जीता था। फिर दूसरी बार टीम फाइनल तक पहुंची थी। हार्दिक 3 वनडे और 16 टी-20 I में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि फिटनेस हार्दिक की कप्तानी की राह में बाधा है।
पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक को टखने में चोट लग गई थी। जिसके बाद वे IPL 2024 की शुरुआत तक खेल से बाहर थे। IPL में मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपे जाने के बाद वे मैदान पर लौटे।
वनडे वर्ल्ड कप के बाद वे सीधे टी-20 I वर्ल्ड कप में ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। 2022 से अब तक टीम इंडिया ने 79 टी-20I खेले हैं। हार्दिक 46 मैचों में ही टीम का हिस्सा थे।