टी-20 वर्ल्डकप- सुपर 8 का तीसरा मैच भारत Vs अफगानिस्तान

0

टीम इंडिया आज अपना पहला सुपर-8 मैच अफगानिस्तान से खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक अजेय है, जबकि अफगानिस्तान पिछला मुकाबला वेस्टइंडीज से हार चुकी है, लेकिन इस मुकाबले के रोमांचक होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं।

वजह है इसी साल 17 जनवरी को खेला गया अफगानिस्तान के भारतीय दौरे का तीसरा मैच। ये टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत थी। बेंगलुरु में मुकाबले का नतीजा 2 सुपर ओवर के बाद निकला था। तब टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार 2 सुपर ओवर हुए।

टीम इंडिया ने पावरप्ले के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे। एक छोर पर रोहित नाबाद खड़े थे, तो उम्मीद भी बरकरार थी। पावरप्ले के बाद भारतीय टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया। कप्तान रोहित 121 रन बनाकर नाबाद लौटे और रिंकू सिंह ने 69 रन की पारी खेली। भारत ने अफगानिस्तान को 212 का टागरेट दिया। जवाब में गुरबाज, जादरान और नाइब ने अर्धशतक जमाए। आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे। नाइब 2 रन लेने में कामयाब रहे और मैच सुपर ओवर में चला गया।

पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 बनाए और भारतीय टीम भी 16 रन ही बना सकी। मैच फिर टाई हो गया। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 2 विकेट खोकर 11 रन बनाए। अब अफगानिस्तान को जीत के लिए एक ओवर में 12 रन चाहिए थे, लेकिन रवि बिश्नोई ने पहली गेंद पर मोहम्मद नबी और तीसरी पर रहमनुल्लाह गुरबाज को आउट कर 10 रन से मैच जीत लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.