सचिन तेंदुलकर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, दी ट्विटर पर जानकारी

0

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. तेंदुलकर ने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया है.

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं. कोरोना की आंच से सचिन तेंदुलकर का परिवार सुरक्षित है. सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.