क्या IPL ऑक्शन में टूटेगा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड? क्रिकेट जगत में बढ़ी हलचल

0

नई दिल्ली, आईपीएल ऑक्शन हमेशा से रिकॉर्ड टूटने-बनने का मंच रहा है और हर सीजन से पहले यही सवाल सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है कि क्या पिछला सबसे महंगा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड इस बार टूटेगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज है, जिन्हें आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में गिना जाता है। अब आगामी आईपीएल ऑक्शन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कोई नया नाम पंत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन कल दोपहर 2.30 बजे से अबू धाबी में शुरू होगा। 10 टीमों के पास 237.55 करोड़ रुपए का पर्स है। नीलामी में 350 प्लेयर्स उतरेंगे, लेकिन 77 ही बिक पाएंगे। क्योंकि टीमों में इतनी ही जगह खाली है। 40 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपए है, वहीं 227 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे कम 30 लाख रुपए है।

IPL मिनी ऑक्शन में अक्सर टीमें कुछ खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा रकम खर्च कर देती हैं। इतिहास में 6 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें टीमों ने 16 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत देकर खरीदा। वहीं ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ पंत पिछले साल मेगा ऑक्शन में बिके। उन्हें 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा था।

ऑक्शन में रिकॉर्ड टूटने के पीछे कई अहम कारण होते हैं। किसी खिलाड़ी का हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन, उसकी उम्र, कप्तानी क्षमता, ब्रांड वैल्यू और फ्रेंचाइजी की रणनीति—ये सभी मिलकर बोली को आसमान तक पहुंचा सकते हैं। ऋषभ पंत के मामले में भी उनकी आक्रामक बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग स्किल और भारतीय क्रिकेट में स्टारडम ने फ्रेंचाइजियों को बड़ी रकम खर्च करने के लिए मजबूर किया था।

इस बार संभावनाएं इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि कई फ्रेंचाइजियां टीम को नए सिरे से मजबूत करना चाहेंगी। अगर ऑक्शन पूल में कोई युवा भारतीय स्टार, ऑलराउंडर या मैच जिताने की क्षमता रखने वाला खिलाड़ी शामिल होता है, तो बोली की जंग और तेज हो सकती है। खासतौर पर भारतीय खिलाड़ियों पर टीमें ज्यादा पैसा लगाने से नहीं हिचकतीं, क्योंकि वे पूरे सीजन उपलब्ध रहते हैं और फैन फॉलोइंग भी बढ़ाते हैं।

हालांकि, यह भी सच है कि फ्रेंचाइजियां अब सिर्फ नाम के पीछे नहीं भागतीं। टीम संयोजन, बजट संतुलन और लॉन्ग-टर्म प्लानिंग भी उतनी ही अहम हो गई है। ऐसे में रिकॉर्ड टूटना आसान नहीं होगा। अगर किसी टीम के पास बड़ा पर्स और एक स्पष्ट रणनीति होगी, तभी ऋषभ पंत का रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है।

कुल मिलाकर, आईपीएल ऑक्शन से पहले उत्सुकता अपने चरम पर है। क्या इस बार इतिहास बदलेगा या ऋषभ पंत का रिकॉर्ड बरकरार रहेगा—इसका जवाब ऑक्शन के दिन ही मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.