कंगना रनोट फिल्म ‘इमरजेंसी’ की सफलता के लिए आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु के पैर छू लिया आशीर्वाद

0

नई दिल्ली,18 जनवरी। कंगना रनोट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अनुपम खेर के साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु को फूलों का गुलदस्ता दे रही हैं और उनके पांव छूते हुए नजर आ रही हैं।

दरअसल, 17 जनवरी को जुहू के पीवीआर में फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु भी पहुंचे थे। इसी दौरान कंगना रनोट और अनुपम खेर ने उनका स्वागत किया। साथ ही फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद भी लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कंगना के इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘हिंदू शेरनी कंगना रनौत।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये होते हैं संस्कार।’ तीसरे ने लिखा, ‘ऐसा सिर्फ यही कर सकती हैं।’

कंगना ने कहा, ‘हमारी फिल्म देखने के लिए सद्गुरु जी आए, ये हमारा सौभाग्य है। फिल्म में मेरे साथ बहुत अच्छी क्रू और शानदार कलाकार रहे हैं। नेशनल अवार्ड विनिंग एक्टर के साथ काम करना हमारे लिए बहुत अच्छा रहा। अगर मैं इतने अच्छे लोगों के साथ फिल्म बना सकती हूं, तो क्या ही बात है।’

आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने कहा, ‘भारत में इमरजेंसी लगे 50 साल हो गए हैं। ऐसे में युवाओं को इतिहास को जानने के लिए ऐसी फिल्मों को देखना चाहिए। इससे कुछ सवाल हमारे मन में आते हैं। हमें किसी चीज को जज करने से बचना चाहिए। प्रश्न यह है कि हम जो कुछ सीख चुके हैं, वही काम फिर से हो रहे हैं।’

अनुपम खेर ने कहा, ‘सद्गुरु हमारी स्क्रीनिंग में आए, जिससे हम लोग काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है और इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.