सुवेंदु बोले- सिर्फ 2 राफेल बांग्लादेश भेजना काफी

0

नई दिल्ली,11 दिसंबर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यदि बांग्लादेश ने अपना रवैया नहीं बदला तो भारत जानता है कि उसे कैसे निपटना है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के हासीमारा में 40 फाइटर जेट खड़े हुए हैं, बांग्लादेश में सिर्फ दो राफेल भेजना ही काफी है। सुवेंदु बांग्लादेश बॉर्डर के पास पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में रैली कर रहे थे।

मोहम्मद यूनुस की सरकार को गैरकानूनी बताया सुवेंदु ने कहा- बांग्लादेश की आजादी के लिए भारत के 17000 सैनिकों ने बलिदान दिया था। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार गैरकानूनी है। कानूनी रूप से आज भी शेख हसीना ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं।

ममता ने भी कहा था- आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे इससे पहले ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में बांग्लादेशी नेताओं के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश का बंगाल, बिहार और ओडिशा पर अधिकार है। ममता ने कहा कि आपको क्या लगता है, आप हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो हम लोग लॉलीपॉप खाते रहेंगे?

देशभर में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमले के खिलाफ देशभर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंसा के विरोध में त्रिपुरा और कोलकाता के अस्पताल बांग्लादेशियों का इलाज करने से मना कर चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.