पहले टेस्ट में श्रीलंका 42 रन पर ऑलआउट

0

नई दिल्ली,- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीलंका टीम महज 42 रन पर ऑलआउट हो गई। 5 बैटर खाता भी नहीं खोल सके और टीम ने 13.5 ओवर में अपने 10 विकेट गंवा दिए। साउथ अफ्रीका से लेफ्ट आर्म पेसर मार्को यानसन ने 7 विकेट लिए।

डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। बुधवार को साउथ अफ्रीका ने खेलना शुरू किया, टीम 191 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इस तरह उन्हें पहली पारी में 149 रन की बढ़त मिली।

साउथ अफ्रीका से बावुमा ने फिफ्टी लगाई पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 80 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। फिर बारिश होने लगी, जिस कारण खेल रोका गया। दूसरे दिन टीम से कप्तान टेम्बा बावुमा ने 70 रन बनाए। उनकी पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने 191 रन का स्कोर बना दिया।

केशव महाराज ने 24, मार्को यानसन ने 13, कगिसो रबाडा ने 15 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 16 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन से ज्यादा नहीं बना सके। श्रीलंका से असिथा फर्नांडो और लहिरु कुमारा ने 3-3 विकेट लिए। 2-2 विकेट विश्वा फर्नांडो और प्रबाथ जयसूर्या को मिले।

14 ओवर भी बैटिंग नहीं कर सका श्रीलंका पहली पारी में श्रीलंका की टीम 14 ओवर भी बैटिंग नहीं कर सकी। टीम ने तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया और 14वें ओवर की पांचवीं बॉल पर 10वां विकेट भी गिर गया। लहिरु कुमारा ने 10 और कमिंडु मेंडिस ने 13 रन बनाए।

दिनेश चांदीमल, कुसल मेंडिस, प्रबाथ जयसूर्या, विश्वा फर्नांडो और असिथा फर्नांडो खाता भी नहीं खोल सके। एंजलो मैथ्यूज ने 1, दिमुथ करुणारत्ने ने 2 और पथुम निसांका ने 3 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन ने 7 विकेट लिए। जेराल्ड कूट्जी ने 2 और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।

श्रीलंका का सबसे छोटा टेस्ट स्कोर टेस्ट क्रिकेट में यह श्रीलंका का सबसे छोटा स्कोर है, इससे पहले 1994 में टीम पाकिस्तान के खिलाफ 71 रन पर ऑलआउट हुई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर भी रहा, इससे पहले 2013 में न्यूजीलैंड टीम केपटाउन में 45 रन ही बना सकी थी। साउथ अफ्रीका में यह तीसरा सबसे छोटा स्कोर रहा, इससे पहले होम टीम 30 और 35 रन पर सिमट चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.