नई दिल्ली,मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया-ए की पहली पारी 161 रन पर सिमट गई। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने 26 रन का योगदान दिया। नीतीश रेड्डी ने भी 16 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से माइकल नेसर ने 4 और ब्यू वेबस्टर ने 3 विकेट लिए।
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग पोजिशन पर फेल रहे। उन्हें 4 रन पर स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद केएल राहुल को इंडिया ए से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। 2 मैचों की सीरीज में इंडियन टीम 0-1 से पिछड़ रही है।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं। मुकेश कुमार और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिले।
8 रन ही बना सके टॉप-4 इंडियन बैटर्स, 2 का खाता नहीं खुला टॉस हार कर बल्लेबाजी कर रही इंडिया ए की शुरुआत खराब रही। टीम ने 64 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। टीम ने शून्य के स्कोर पर 2 विकेट गंवाए। ओपनर अभिन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन शून्य पर आउट हुए।
यहां माइकल निसार ने पहले ओवर की तीसरी और चौथी बॉल पर विकेट लिए। उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन को रोचिओडी के हाथों कैच कराया। फिर अगली ही गेंद पर साई सुदर्शन को विकेटकीपर पियरसन के हाथों कैच कराया।
केएल राहुल और कप्तान ऋतुराज गायकवाड भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। दोनों ने 4-4 रन ही स्कोर किए। केएल राहुल को बोलैंड और गायकवाड को नासिर ने पवेलियन भेजा।