हिमाचल प्रदेश के बीड़-बिलिंग में हवा में टकराए पैराग्लाइडर्स, विदेशी पायलट की मौत

0

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाडिंग (Bir Billing Paragliding) के दौरान हादसा हुआ है. हादसे में विदेशी पायलट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. घायल को कड़ी मशक्कत के बाद जंगल से रेस्क्यू किया गया है. फिलहाला, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कांगड़ा की खूबसूरत घाटी बीड़ बिलिंग में मंगलवार को दो विदेशी पैराग्लाइडर्स ने उड़ान भरी थी. इस दौरान दोनों पायलट के पैराग्लाइडर्स  उड़ान के दौरान हवा में टकरा गए और फिर हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान फिर पैराग्लाइडर जंगल में पेड़ से अटक गए. हालांकि, हादसे में 67 साल के बेल्जियम के पायलट फेयारेट्स की मौत हो गई. बता दें चंद रोज बाद शुरू हो रहे पैराग्लाइडिंग विश्व कप में शामिल होने के लिए फेयारेट्स बीड़ बिलिंग पहुंचे थे.

उधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिर पेड़ पर अटके दोनों पायलट को नीचे उतारा. हालांकि, फेयारेट्स की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. कांगड़ा पुलिस ने विदेशी पायलट के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

गौरतलब है कि बीड़ बिलिंग में 2 से 10 नंवबर पैराग्लाइडिंग विश्व कप शुरू होने जा रहा है और ऐसे में इवेंट से पहले ही बड़ा हादसा पेश आया है. इससे पहले, मंगलवार को हाईवोल्टेज तारों में रूस का पायलट उलझ गया था, लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई.

कुल्लू के पहाड़ियों से रेस्क्यू किए थे तीन पायलट

मौजूदा समय में बील बीलिंग में बड़ी संख्या में पैराग्लाइडिंग के लिए विदेशी पहुंच रहे हैं. इससे पहले, शुक्रवार को कुल्लू में फौजल की पहाड़ियों पर तीन विदेशी पायलट फंस गए थे. ये बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद कुल्लू जा रहे थे, लेकिन 15 हजार फीट की ऊंचाई पर फंस गए थे. बाद में इन्हें हैलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू किया गया था. ये पायलट, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से थे. तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.