जम्मू-कश्मीर में जवान का गोलियों से छलनी शव मिला

0

जम्मू-कश्मीर,9 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों को बुधवार को टेरिटोरियल आर्मी के जवान की बॉडी मिली है। उसके शरीर पर गोलियों के निशान हैं। आर्मी ने अभी किसी आतंकी हमले की बात नहीं कही है।

जिस जवान की बॉडी मिली है, उसका नाम हिलाल अहमद भट है। वह अनंतनाग के मुखधामपोरा नौगाम के रहने वाले थे। वह 8 अक्टूबर कोकेरनाग के काजवान फॉरेस्ट एरिया में मिलिट्री ऑपरेशन में गया था। इसी दौरान लापता हुआ था।

उसे ढूंढने के लिए सुरक्षा बलों ने रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया था। आज उसकी बॉडी अनंतनाग में सांगलान के जंगलों में मिली। जवान 4 साल पहले टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती हुए था। उनके परिवार में पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता हैं।

पहले सुरक्षा बलों के सूत्रों ने कहा था कि आतंकियों ने अनंतनाग में 2 जवानों को किडनैप कर लिया है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि टेरिटोरियल आर्मी के 2 जवानों को किडनैप किया गया है, जिसमें से एक भागने में कामयाब रहा। इसके बाद आर्मी ने एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

बॉर्डर पर लगातार सर्च ऑपरेशन, 4 दिन पहले 2 टेररिस्ट मारे सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की खबर मिलने के बाद 4 अक्टूबर को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। यह ऑपरेशन कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में किया गया था। इसके बाद 5 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया, उनके पास से गोला-बारूद बरामद किया गया था। बॉर्डर पर आतंकी घुसपैठ के मद्देनजर सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.