इंग्लिश कप्तान पर रंगभेद मामले में 1000 यूरो का जुर्माना

0

नई दिल्ली- इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट पर एक हजार यूरो (करीब 92 हजार रुपए) का जुर्माना लगाया है। नाइट पर यह जुर्माना 12 साल पुरानी एक फोटो फिर से वायरल होने के कारण लगाया गया है।

33 साल की हीथर 2012 में स्पोर्ट्स स्टार वाली किटी पार्टी में ब्लैकफेस के साथ फैंसी ड्रेस में नजर आई थीं। फोटो 12 साल पुरानी है, जो दोबारा वायरल हो रही है। इस पर उन्हें फटकार लगाई गई है। हालांकि, इंग्लिश कप्तान ने एक बयान जारीकर माफी मांगी है। उन्हें अगले महीने UAE में होने जा रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया है।

नाइट ने कहा- लंबे समय तक इसका पछतावा रहा इस मामले में इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार को हीथर नाइट का स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें नाइट ने कहा- जो गलती मैंने 12 साल पहले की थी, उसके लिए मुझे दुख है। यह गलत था और लंबे समय तक मुझे इसका पछतावा रहा। तब मैं अपने एक्ट के परिणामों के बारे उतनी शिक्षित नहीं थी, जितना कि अब हो गई हूँ। मेरा कोई गलत इरादा नहीं था।’

हीथर ने कहा- मैं अतीत को नहीं बदल सकती, लेकिन अब मैं खेलों में समानता को बढ़ाने के लिए अपने सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए कमिटेट हूं। मुझे तय करना है कि कम अवसर वाले समूह को खेल में बराबर मौका मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.