सिंघवी बोले- केजरीवाल की जमानत पर आज ही फैसला हो

0

नई दिल्ली, 16जुलाई। शराब नीति केस में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को CBI ने अरेस्ट किया है। केजरीवाल ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की कोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- अरविंद केजरीवाल जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री हैं, आतंकवादी नहीं।

सिंघवी ने कोर्ट में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जिक्र किया। उन्होंने कहा- हाल ही में इमरान खान को रिहा किया गया था, लेकिन उन्हें दूसरे मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। हमारे देश में ऐसा नहीं हो सकता।

न्यूज वेबसाइट बार एंड बेंच के मुताबिक- सिंघवी ने कहा- CBI ने आज अपना पक्ष रखने की बात कही है। यदि वे समय लेते हैं, तो केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी जाए। इसके जवाब में CBI के वकील- डीपी सिंह ने कहा- हम आज ही अपनी दलीलें देंगे। लेकिन दलीलें देते-देते 4 बज जाएं तो कोर्ट सुनवाई के लिए कोई और तारीख भी दे सकता है।

ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 20 जून को PMLA के तहत नियमित जमानत दी। 4 दिनों के बाद CBI ने केजरीवाल से न्यायिक हिरासत में पूछताछ करने का आदेश लिया और 26 जून को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मुझे न आवेदन की कॉपी मिली, न नोटिस मिला और आदेश पारित कर दिया गया। मेरी बात ही नहीं सुनी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.