गुजरात के जामनगर का नया मामला वेफर पैकेट में मरा हुआ मेंढक निकला
गुजरात – गुजरात के जामनगर में वेफर पैकेट में मरा हुआ मेंढक निकला। इस पैकेट में से कुछ चिप्स 4 साल की बच्ची और 9 महीने की बच्ची ने खाए भी थे। फिलहाल दोनों की हालत ठीक है। मुंबई में आइसक्रीम में कटी उंगली, यूपी के नोएडा में अमूल आइस्क्रीम में कनखजूरा और एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्री के भोजन में ब्लेड मिलने के बाद अब गुजरात के जामनगर का नया मामला सामने आया है।
शहर की पुष्कर धाम सोसायटी में रहने वाले जैस्मीन पटेल ने फूड सेफ्टी विभाग को जानकारी दी थी कि वेफर पैकेट में मरा हुआ मेंढक है। एजेंसी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि उन्हें जैस्मीन की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद फूट सेफ्टी विभाग मामले की जांच कर रहा है।