चुनावी रैलियों समेत जन सभाएं रद्द होनी चाहिए- सोनिया गांधी

0

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि देश में सभी चुनावी रैलियों समेत जन सभाओं को रद्द कर दिया जाना चाहिए। सोनिया गांधी ने इसके अलावा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने कोविड-19 टीकों का निर्यात किया और भारत में इसकी कमी कर दी। उन्होंने ये बातें  कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई कांग्रेस शासित राज्यों की बैठक में कहा।

बैठक में सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के प्रयासों की समीक्षा की तथा जांच , संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और टीकाकरण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार, इस बैठक में कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकारों में शामिल पार्टी के मंत्री भी शामिल हुए। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई।

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने टीके की उपलब्धता, दवाओं एवं वेंटिलेटर की उपलब्धता समेत कोविड से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के लिए हुई इस बैठक को संबोधित किया।’’ उनके मुताबिक, सोनिया ने जांच , संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और टीकाकरण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.