IPL 2021 की जरिए T20 World Cup जीतने के फिराक में South Africa, कोच Mark Boucher ने बताया प्लान
कराची: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कई खिलाड़ी आईपीएल 2021 (IPL 2021) के कारण पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे लेकिन मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) के मुताबिक इस मेगा टी-20 लीग का फायदा भविष्य उनकी ही टीम को मिलेगा.
भारत में होगा IPL और टी-20 वर्ल्ड कप
मार्क बाउचर (Mark Boucher) का मानना है कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) के
जरिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को भारत में इस साल के आखिर में होने
वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में मदद मिलेगी. साथ ही अपने दूसरी
श्रेणी के खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिलेगा.
IPL में दक्षिण अफ्रीका के टॉप खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के टॉप-5 खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock), कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada), लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi), डेविड मिलर (David Miller)और एनरिच नोर्जे (Anrich Nortje) पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 2 वनडे के लिए मौजूद रहेंगे. इसके बाद वो आईपीएल के लिए भारत पहुंचेंगे
BCCI और CSA का समझौता
बाउचर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इन खिलाड़ियों के सीरीज के मैचों में नहीं खेलने के फायदे और नुकसान हैं लेकिन हम पहले से इसे जानते थे क्योंकि बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को छोड़ने का समझौता हो रखा है और कोविड-19 के कारण कार्यक्रम अनुकूल तैयार नहीं किया जा सका.’
‘आईपीएल खेलने का फायदा मिलेगा’
मार्क बाउचर आईपीएल खेलने के फायदे बताए. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल में हिस्सा लेना का हमें वर्ल्ड कप में फायदा मिलेगा. इससे उन्हें अलग अलग वेन्यू में खेलने और विरोधी टीमों को समझने का मौका मिलेगा. वो वहां छुट्टियां मनाने नहीं जा रहे हैं और इससे हमें अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का मौका भी मिलेगा.’