मानवीय मजबूरियत में भारत का कदम — पाकिस्तान-लाभ प्राप्त ह्यूमनिटेरियन उड़ानों के लिए भारत ने एयरस्पेस खोला
नई दिल्ली, 02 दिसंबर 2025 । हाल ही में Government of India ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पड़ोसी देश Pakistan के विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) खोला — ताकि पाकिस्तान से भेजी जा रही मानवीय सहायता, बाढ़ प्रभावित Sri Lanka तक पहुँच सके। यह कदम एक तरह से “इंसानियत” और “पड़ोसी सहायता” की भावना का प्रतीक माना जा रहा है।
भारत ने तूफान दितवाह से प्रभावित श्रीलंका के लिए राहत सामग्री ले जा रही पाकिस्तान की ओवरफ्लाइट को अपने एयरस्पेस से गुजरने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी सिर्फ 4 घंटों के अंदर दी गई।
ओवरफ्लाइट यानी, जब कोई विदेशी विमान किसी देश की सीमा के ऊपर से गुजरता है, लेकिन वहां लैंड नहीं करता, तो उसे ओवरफ्लाइट कहते हैं।
सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि पाकिस्तान ने सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे भारतीय एयरस्पेस के ऊपर से उड़ान भरने की रिक्वेस्ट की थी।
पाकिस्तान ने 1 दिसंबर को ही ओवरफ्लाइट इजाजत मांगी थी। इसका मकसद श्रीलंका को मानवीय मदद देना बताया गया। इसे देखते हुए भारत ने बहुत तेजी से रिक्वेस्ट प्रोसेस की।
इस दौरान सोमवार को 5.30 बजे आधिकारिक चैनलों के जरिए पाकिस्तानी विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरने की परमिशन दी गई। इसकी जानकारी पाकिस्तान सरकार को दे दी गई।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया था। इसके कारण पहले पाकिस्तान ने, फिर भारत ने अपना एयरस्पेस एक-दूसरे के विमानों के लिए बंद कर दिया। भारत के लिए भू-राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर, अगर मानवता और मानवीय मदद की बात हो, तो वह कदम उठाने को तैयार है। चाहे देश को पाकिस्तान हो या कोई और — जब जरूरत हो, सहयोग प्राथमिकता बनता है। यह पहल बताती है कि कूटनीति, सुरक्षा या राजनीतिक मतभेदों से कहीं बड़ा है इंसान का हक और आपसी भावनात्मक जिम्मेदारी।