भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट कल से: जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

0

नई दिल्ली –  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला न केवल प्रतिष्ठा का सवाल है, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की रैंकिंग के लिहाज से भी बेहद अहम है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम अपने घरेलू मैदान पर मजबूत प्रदर्शन दिखाने को तैयार है, जबकि साउथ अफ्रीका अपने दमदार तेज गेंदबाजों के साथ पलटवार की रणनीति पर काम कर रही है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, टॉस 9 बजे होगा। वहीं, दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है।

साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी में अब तक एक भी टेस्ट नहीं गंवाया है, लेकिन इस बार टीम के सामने भारत की चुनौती होगी। साउथ अफ्रीका को भारत में पिछले 15 सालों से एक भी टेस्ट में जीत नहीं मिली है। यहां टीम को आखिरी जीत 2010 में मिली थी। उसके बाद भारत में 8 मैच खेले गए, जिसमें 7 होम टीम ने जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा। वहीं, बतौर कप्तान बावुमा ने 10 टेस्ट मैचों में 9 में जीत और एक ड्रॉ कराया है।

वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस साल 1000 टेस्ट रन पूरे करने से 21 रन दूर हैं। उन्होंने इस साल 8 मैचों में 5 शतक लगाकर 979 रन बना दिए हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं। दोनों टीमों के बीच 44 टेस्ट मैच खेले गए, जिनमें भारत ने 16 और साउथ अफ्रीका ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे।

वहीं, भारत ने अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 टेस्ट खेले, जिनमें से 11 जीते और 5 गंवाए। वहीं, 3 मुकाबले ड्रॉ रहे। आखिरी टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के बीच 2023-24 में साउथ अफ्रीका में खेली गई थी, जो 1-1 से ड्रॉ रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.