सिंगर जुबीन की मौत — सिंगापुर से NRI असम पहुंचे, जांच संवेदनशील मोड़ पर
असम , 13 अक्टूबर 2025 । असम के सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के समय मौके पर मौजूद रहे तीन और NRI (असम के रहने वाले) सोमवार को असम पहुंचे। पुलिस ने इन्हें दूसरा नोटिस भेजा था। पुलिस की CID ब्रांच ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
CID स्पेशल डीजी मुन्ना प्रसाद गुप्ता कहा- जिओलंगसत नारजारी, परीक्षित शर्मा और सिद्धार्थ बोरा सुबह CID मुख्यालय पहुंचे, जबकि एक अन्य प्रवासी भास्कर ज्योति दत्ता भी शाम तक पहुंच सकते हैं।
वहीं, पुलिस ने जुबीन की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट पर चर्चा के लिए सिविल सोसाइटी के मेंबर्स को मंगलवार को शाम 4 बजे बुलाया है। पुलिस ने कहा- हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पब्लिक नहीं करेंगे, इस पर चुनिंदा लोगों से ही बातचीत होगी। हालांकि पुलिस ने उन लोगों के नाम नहीं बताए जिन्हें बुलाया गया है।
सिंगर जुबीन की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी। उस वक्त जुबीन नाव में कुल 17 लोगों के साथ सवार थे। इस केस में अब तक 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
इनमें जुबीन के चचेरे भाई DSP संदीपन गर्ग, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, को-सिंगर अमृतप्रभा महंत, नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकनु महंत, बैंड के ड्रम मास्टर शेखर ज्योति गोस्वामी शामिल हैं।
SIT ने अब तक 60 से ज्यादा FIR दर्ज कीं
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बताया कि जुबीन की मौत के मामले में अब तक राज्य में 10 लोगों के खिलाफ 60 से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं। स्पेशल DGP गुप्ता ने बताया कि सिंगापुर में की गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्रोटोकॉल के अनुसार परिवार को दी जाएगी। सिंगापुर की जांच टीम ने भी काम किया। उन्होंने परिवार से संपर्क भी किया। वहीं, गुवाहाटी में किए गए दूसरे पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है।
विसरा सैंपल को डिटेल जांच के लिए दिल्ली के सेंट्रल फोरेंसिक लैब भेजा गया है। गुप्ता ने कहा कि विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार और हमारे पास उपलब्ध हो जाएगी। मौत की असली वजह जानने के लिए पोस्टमॉर्टम के दौरान शरीर के आंतरिक अंगों जैसे आंत, लिवर, किडनी से लिए जाने वाले नमूने विसरा सैंपल (Viscera sample) कहलाते हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा था कि हमें आरोपियों के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं। इसलिए आगे जांच के लिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी थी। SIT सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में गोस्वामी गर्ग के बहुत करीब तैरते दिखाई दिए, जबकि अमृतप्रभा ने पूरी घटना को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया था।