रोहित की जगह ओपनिंग कौन करेगा

0

नई दिल्ली,। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला कल से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा। भारत के लिए WTC फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज काफी अहम है।

पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा, यह बड़ा सवाल है। ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर एक्स्ट्रा बांउस और पेस देखने को मिलेगा। हाल ही में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के हेड पिच क्यूरेटर मैक्डोनाल्ड ने कहा था, ‘यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है…मैं ऐसी पिच तैयार कर रहा हूं, जिसमें शानदार गति, उछाल हो।’ ऐसे में भारतीय टीम पांच बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर (एक स्पिन और एक पेस) और तीन पेसर के साथ उतर सकती है।

  • पहला सवाल- रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनर कौन होगा? रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, उन्होंने ब्रेक लिया है। केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ऑप्शन हैं। राहुल को 53 टेस्ट खेलने का एक्सपीरिएंस हैं। वहीं अभिमन्यु ने अब तक डेब्यू नहीं किया है।
  • दूसरा सवाल- शुभमन गिल चोटिल हैं, वे पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनकी जगह तीसरे नंबर पर कौन उतरेगा? पहले टेस्ट में गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है।
  • तीसरा सवाल- हर्षित राणा या नीतीश रेड्डी में से कौन सा एक ऑलराउंडर डेब्यू करेगा? दोनों खिलाड़ी फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस के दौरान दोनों ने बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है।

यशस्वी के साथ राहुल के ओपनिंग करने की संभावना भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। हालांकि, दावेदारों में अभिमन्यु ईश्वरन का भी नाम है। गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर है। उनकी जगह पर तीसरे नंबर पर पडिक्कल तीसरे नंबर पर उतरेंगे। मिडिल ऑर्डर में चौथे नंबर पर विराट कोहली, पांचवें पर ऋषभ पंत और छठे पर जुरेल उतरेंगे। विकेटकीपिंग का जिम्मा पंत संभालेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.