रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को एक और बड़ा झटका

0

नई दिल्ली,2 नवम्बर। रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन को एक और बड़ा झटका लगा है। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म को सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है। अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिंगापुर में भी सेंसर बोर्ड की वजह से सिंघम अगेन की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है।

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सिंघम अगेन की रिलीज एक हफ्ते के लिए टल गई है। अब यह फिल्म 7 नवंबर, 2024 को रिलीज होगी। सूत्रों के अनुसार, सेंसर बोर्ड का प्रोसेस समय पर पूरा नहीं हो पाया, जिस कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है।

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सिंगापुर सेंसर बोर्ड फिल्म रिलीज के मामले में काफी सख्त है। इससे पहले भी कई फिल्मों को इस तरह का नुकसान उठाना पड़ा है।

बीते दिनों पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है, जहां कार्तिक आर्यन की फिल्म में समलैंगिकता से जुड़ा मामला बताया गया। वहीं, अजय देवगन की फिल्म को धार्मिक कारणों से बैन किया गया।

बता दें, रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 से है।

सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर जैसे कई बड़े सितारे हैं। जबकि भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव और संजय मिश्रा हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.