विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से एक जीत दूर भारत

0

नई दिल्ली-विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल स्पॉट कन्फर्म करने के लिए भारत के पास अब एक ही मैच बचा है। यह मुकाबला 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 अक्टूबर को शारजाह में होना है। जीतने पर टीम इंडिया टॉप-4 में पहुंच जाएगी।

अगर भारतीय आखिरी मैच नहीं जीत सकी तो टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम हो जाएंगी। फिर टीम को न्यूजीलैंड के आखिरी मैच में हारने की दुआ करनी होगी।

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 8 मैच ही हारे हैं। इनमें से 2 मैच भारत ने हराए हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दोनों दफा ग्रुप स्टेज में हराया, लेकिन विमेंस टीम इंडिया ने पिछले दोनों नॉकआउट मैच ऑस्ट्रेलिया से हारे हैं।

ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर मौजूद भारत टीम इंडिया ग्रुप-ए में है और उन्हें ग्रुप स्टेज के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने 58 रन से हरा दिया। बड़ी हार के बाद भारत का रन रेट खराब हुआ, लेकिन टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट और श्रीलंका को 82 रन से हराकर अपना रन रेट पॉजिटिव कर लिया।

अब भारत 3 मैचों में 2 जीत से 4 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर है। टीम का रन रेट भी ऑस्ट्रेलिया के बाद बेस्ट है। अब भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर 6 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। हालांकि, टीम को उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने आखिरी 2 मैच ज्यादा बड़े अंतर से न जीते।

भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के 2 सिनैरियो

  • ऑस्ट्रेलिया को हरा दे और 6 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर ले। यहां टीम को अपना नेट रन रेट टॉप-2 टीमों में रखना होगा।
  • ऑस्ट्रेलिया से हारने पर न्यूजीलैंड के दोनों मैच हारने की दुआ करे। तभी टीम 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी और सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी। हालांकि, इस कंडीशन में टीम को पाकिस्तान से बेहतर रन रेट भी रखना होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.