LOC के पास घुसपैठ की कोशिश, सेना का अधिकारी घायल

0

नई दिल्ली,  14 सितम्बर। जम्मू-कश्मीर में LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल) के पास घुसपैठ कर रहे आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया। यह मुठभेड़ नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में हुई।

पिछले एक हफ्ते में घुसपैठ का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 9 सितंबर को इस सेक्टर के लाम इलाके में एलओसी के पास भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादी मारे गए थे।

उधर सेना ने बारामूला में तीन आतंकी मारे गिराए हैं। किश्तवाड़ में कल दो जवान शहीद हुए थे। दो अन्य घायल हैं। दोनों जगहों पर सेना और पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चला रही है।

कठुआ में दो आतंकी ढेर, हथियार बरामद इससे पहले कठुआ के खंडारा में भी सेना का ऑपरेशन चला। यहां राइजिंग स्टार कोर के सैनिकों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया। सेना ने X पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।

PM की डोडा में आज रैली, किश्तवाड़ सहित 3 जिलों में 18 सितंबर को चुनाव जम्मू-कश्मीर के डोडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (14 सितंबर) को मेगा रैली को संबोधित करेंगे। यह विधानसभा चुनाव में BJP उम्मीदवारों के समर्थन में उनके चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी।

पीएम मोदी चिनाब घाटी के तीन जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की 8 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिए वोट अपील करेंगे। तीनों जगह 18 सितंबर को पहले फेज के चुनाव में वोटिंग होगी।

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर कुल तीन फेज में चुनाव होंगे। दूसरे फेज की वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.