सेंसेक्स 53 अंक की गिरावट के साथ 79,996 पर बंद

0

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 5 जुलाई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 53 अंक की गिरावट के साथ 79,996 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 21 अंक की तेजी रही, ये 24,323 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली। HDFC बैंक निफ्टी का टॉप लूजर रहा, जिसके शेयर में 4.50% की गिरावट रही। जबकि, ONGC टॉप गेनर रहा।

बाजार गिराने में HDFC बैंक का सबसे अधिक 517.16 पॉइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन रहा

  • HDFC बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में बिकवाली ने सेंसेक्स को नीचे खींचा। बाजार गिराने में HDFC बैंक का सबसे अधिक 517.16 पॉइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन रहा। वहीं, रिलायंस, SBI और लार्सन एंड टुब्रो ने बाजार को ऊपर खींचा।
  • एशियाई बाजार में आज मिला-जुला असर देखने को मिला। जापान के निक्केई में 0.0031% की गिरावट रही। साउथ कोरिया के कोस्पी में 1.32% और ताइवान वेटेड में 0.14% की तेजी रही। वहीं, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 1.27% की गिरावट देखने को मिली।
  • NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डेटा के अनुसार, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने गुरुवार (4 जुलाई) को ₹2,575.85 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹2,375.18 करोड़ के शेयर बेचें।
  • अमेरिकी बाजार कल यानी 4 जुलाई को अमेरिका के इंडिपेंडेंस डे के मौके पर बंद रहे थे। इससे पहले बुधवार को डाओ जोंस 23.85 (0.06%) अंक चढ़कर 39,308 पर बंद हुआ। NASDAQ 159.54 (0.88%) अंक चढ़कर 18,188 पर बंद हुआ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.