शाहरुख की तरह किंग साइज लाइफ चाहती हैं अमनदीप सिद्धू

0

एक्ट्रेस अमनदीप सिद्धू इन दिनों एक नए शो ‘बादल पे पांव हैं’ में बिजी हैं। इस शो में वह एक महत्वाकांक्षी युवती बानी के रोल में हैं, जो छोटे से गांव से निकलकर शहर में एक मुकाम बनाना चाहती है। अपने नए शो पर बात करते हुए अमनदीप बताती हैं कि वो शाहरुख खान की तरह किंग साइज लाइफ चाहती हैं। साथ ही उन्होंने अपने शो और सपनों पर भी बात की है।

शाहरुख कहते हैं कि मैंने पिछले 25-30 सालों में इतनी मेहनत की ही इसलिए है कि मुझे एक नॉर्मल लाइफ नहीं जीनी है। मुझे आम आदमी जैसे नहीं रहना है। मैं भी ऐसा ही चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काम से इतना पहचाने की मैं नॉर्मल लोगों की तरह चल ही न पाऊं। मुझे भी शाहरुख सर की तरह किंग स्टाइल लाइफ चाहिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.