IPL 2021: 3 बार की चैंपियन है CSK, इस बार ये है पूरी टीम
नई दिल्ली: तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस साल 9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपना चौथा खिताब जीतने की कोशिश करेगी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली ये टीम दिग्गज और अनुभवि खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह देने की ज्यादा कोशिश करती है. इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी 30 साल से ज्यादा की उम्र के खिलाड़ी हैं.
सीएसके (CSK) ने अब तक 2010, 2011 और 2018 में 3 बार आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा ये टीम 2020 को छोड़कर हर आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ तक पहुंची है. हालांकि पिछले साल सीएसके लीग स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इस IPL नीलामी में 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मोईन अली (Moeen Ali) और कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) जैसे खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए.
सीएसके की पूरी टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
फाफ डू प्लेसी (ओपनिंग बल्लेबाज)
ऋतुराज गायकवाड़ (ओपनिंग बल्लेबाज)
सुरेश रैना (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)
अंबति रायडू (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)
रॉबिन उथप्पा (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)
चेतेश्वर पुजारा (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)
सी हरी निशांत (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)
सैम कुरेन (ऑलरांउडर)
रविंद्र जडेजा (ऑलरांउडर)
ड्वेन ब्रावो (ऑलरांउडर)
हरिशंकर रेड्डी (ऑलरांउडर)
के भगत वर्मा (ऑलरांउडर)
मिचेल सेंटनर (ऑलरांउडर)
कृष्णप्पा गौतम (ऑलरांउडर)
मोईन अली (ऑलरांउडर)
केएम आसिफ (तेज गेंदबाज)
जोश हेजलवुड (तेज गेंदबाज)
शार्दुल ठाकुर (तेज गेंदबाज)
दीपक चाहर (तेज गेंदबाज)
लुंगी एनगिडी (तेज गेंदबाज)
आर साई किशोर (स्पिन गेंदबाज)
कर्ण शर्मा (स्पिन गेंदबाज)
इमरान ताहिर (स्पिन गेंदबाज)
एन जगदीसन (स्पिन गेंदबाज)