बंदूक ताने अंग्रेजी फौज ने Ajay Devgn को घेरा, सामने आया RRR से दमदार First Look

0

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) का आज यानी 2 अप्रैल को जन्मदिन है और इस मौके पर अजय ने अपने फैंस को तोहफा दिया है. अजय (Ajay Devgn Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी आने वाली फिल्म ‘RRR’ का पहला लुक दिखाई दे रहा है. अजय देवगन फिल्म के इस लुक में बेहद दमदार नजर आ रहे हैं. 

अजय देवगन का लुक

अजय देवगन (Ajay Devgn Birthday) ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अजय देवगन (Ajay Devgn) को बंदूक ताने अंग्रेजों की फौज ने घेरा हुआ है. पीछे से आवाज आ रही है- लोड, ऐम, शूट. अजय के लुक से पर्दा हटता है तो दिखाई देता है कि उनके माथे से खून निकल रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अजय ने राजमौली (SS Rajmouli) को धन्यवाद कहा. 

राम चरण का लुक हो चुका है रिलीज

आपको बता दें, 26 मार्च को राम चरण (Ram Charan) के जन्मदिन से एक दिन पहले फिल्म में उनके लुक को रिलीज किया गया था. रिलीज किए गए पोस्टर में केसारिया कपड़े पहने ऐक्टर के हाथ में धनुष है और वह निशाना लगा रहे हैं. राम चरण ने इस पोस्टर के साथ लिखा, ‘वीरता, सम्मान, अखंडता. एक पुरुष जिसमें ये सब है. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं अल्लूरी सीतारामाराजू का किरदार निभा रहा हूं.

आलिया भी हैं फिल्म का हिस्सा

15 मार्च को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के जन्मदिन के मौके पर भी  ‘सीता’ (Sita First Look) के रूप में उनका फर्स्‍ट लुक शेयर किया गया था. इससे पहले फिल्म ‘आरआरआर’ से जूनियर एनटीआर, ओलिविया मॉरिस के लुक रिलीज हो चुके हैं.

‘आरआरआर’ की कहानी

फिल्म ‘आरआरआर’ एक पीरियड ड्रामा है. फिल्म प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के इर्द-गिर्द बुनी गई काल्पनिक कहानी पर आधारित है. यह फिल्म 13 अक्टूबर, 2021 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.