Notice: Function add_theme_support( 'html5' ) was called incorrectly. You need to pass an array of types. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.6.1.) in /home/bhartiya/rashtriyaujala.com/wp-includes/functions.php on line 5833
IND vs ENG Live: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक वापसी, अब कहर मचाएंगे बुमराह-उमेश - Rashtriya Ujala

IND vs ENG Live: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक वापसी, अब कहर मचाएंगे बुमराह-उमेश

0

लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली थी. शार्दुल ठाकुर के अलावा विराट कोहली ने भी शानदार 50 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए भी शुरुआत काफी खराब रही है और उन्होंने महज 53 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट झटके हैं. 

ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक वापसी

शार्दुल ठाकुर को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों की स्विंग और सीम का सामना नहीं कर सका, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के दोनों ओपनरों को आउट कर दिया और चौथे टेस्ट में भारत को मैच में लौटाया. बुमराह ने रोरी बर्न्स (5) और हसीब हमीद (0) को पवेलियन भेजा जब इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर छह ही रन टंगे थे. बुमराह ने छह ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए. उमेश यादव ने दूसरे स्पैल में शानदार आफ कटर पर फॉर्म में चल रहे जो रूट (21) को आउट किया.

शार्दुल ठाकुर ने कराई टीम इंडिया की वापसी 

इससे पहले भारत ने सात विकेट 127 रन पर गंवा दिये थे, लेकिन अपना चौथा टेस्ट खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंद में 57 रन बनाकर टीम को 200 के करीब पहुंचाया. उन्होंने उमेश के साथ आठवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े. भारतीय पारी 61.3 ओवर में खत्म हो गई और एक बार फिर नामी गिरामी बल्लेबाजों ने निराश किया. ठाकुर के अलावा कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया, लेकिन इन दोनों को छोड़कर कोई और बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं पहुंच सका.

कोहली 96 गेंद में 50 रन बनाए

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 15 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिए जबकि ओली रॉबिनसन को तीन विकेट मिले. कोहली 96 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए. नवंबर 2019 में आखिरी टेस्ट शतक लगाने वाले कोहली ने कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाए, लेकिन रॉबिनसन की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो को आसान कैच दे बैठे.

कोहली पर बड़ी पारी खेलने का भारी दबाव

इससे पहले वोक्स की गेंद पर जो रूट ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा था, लेकिन उसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. अपनी पारी में आठ अच्छे चौके लगाने के बावजूद कोहली ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. स्पिनरों की मददगार पिच पर अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर रखने के लिए आलोचना झेल रहे कोहली पर बड़ी पारी खेलने का भारी दबाव था, लेकिन एक बार फिर वह तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए.

फॉर्म से जूझ रहे रहाणे

दूसरे सेशन में रविंद्र जडेजा (10) और अजिंक्य रहाणे (14) भी पवेलियन लौटे. बल्लेबाजी क्रम में रहाणे से ऊपर पांचवें नंबर पर आये जडेजा को वोक्स ने रूट के हाथों लपकवाया. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे क्रेग ओवर्टन की गेंद पर तीसरी स्लिप में मोईन अली को कैच देकर लौटे. युवा ऋषभ पंत से समझदारी भरी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी नौ रन बनाकर संयम खो बैठे. वोक्स ने उनका विकेट लिया.

शार्दुल की ताबड़तोड़ बैटिंग 

इसके बाद ठाकुर ने संभलकर खेलते हुए अपनी आक्रामक पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े. इससे पहले वोक्स की वापसी से मजबूत हुए इंग्लैंड के तेज आक्रमण ने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी के शीर्षक्रम की नींव हिला दी और लंच तक भारत ने तीन विकेट 54 रन पर गंवा दिये. अच्छी शुरुआत के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) और केएल राहुल (17) तेज गेंदबाजों को अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, चेतेश्वर पुजारा (4) को जेम्स एंडरसन ने बेहद खूबसूरत गेंद पर पवेलियन भेजा.

रोहित और राहुल ने किया निराश 

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने आसमान में छाए बादलों को देखते हुए टॉस जीतकर गेंदबाजी का सही फैसला लिया. रोहित और राहुल ने 35 मिनट की साझेदारी में 28 रन जोड़े लेकिन वोक्स ने इस साझेदारी को तोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत से वंचित कर दिया. वोक्स ने पांच ओवर में चार रन देकर एक विकेट लिया. अतिरिक्त उछाल के साथ एक फुललेंग्थ गेंद पर रोहित ने विकेटकीपर बेयरस्टॉ को कैच थमाया. तीन चौके लगा चुके राहुल को रॉबिनसन ने शॉर्टपिच गेंद पर पवेलियन भेजा. वह 44 गेंद में 17 रन बनाकर LBW आउट हुए. मैदानी अंपायर के आउट देने पर रिव्यू लिया गया, लेकिन टीवी अंपायर ने उनका फैसला बरकरार रखा.

Share.

About Author

Leave A Reply