कोहली का सेलिब्रेशन सुर्खियों में: डी-कॉक के आउट होते ही किया मजेदार डांस

0

नई दिल्ली, भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबलों में हमेशा तीखा मुकाबला और भावनाओं का उबाल देखने को मिलता है। लेकिन इस बार सुर्खियाँ किसी चौके-छक्के या विकेट की नहीं, बल्कि विराट कोहली के अनोखे सेलिब्रेशन की रहीं। जब साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी-कॉक पवेलियन लौटे, तभी कोहली ने मैदान पर ऐसा डांस किया जिसने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर भी भरपूर चर्चा बटोरी।

साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। रायपुर में बुधवार को मेहमान टीम ने 359 रन का टारगेट 49.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम से ऐडन मार्करम ने सेंचुरी लगाई।

बुधवार को क्विंटन डी कॉक के आउट होते ही विराट कोहली ने मैदान में डांस किया। ऐडन मार्करम के शॉट पर बाउंड्री पर खड़े तिलक वर्मा ने हवा में छलांग लगाकर सिक्स को बचा लिया। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने नांद्रे बर्गर के ओवर में लगातार तीन चौके लगाए, लेकिन उसी ओवर में अगली गेंद पर वे आउट भी हो गए।

यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड ने अपनी पारी का पहला रन बाउंड्री से बनाया। ओपनर यशस्वी ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाया। नांद्रे बर्गर की गेंद पर उन्होंने ड्राइव शॉट खेला और पॉइंट की दिशा में चौका जड़ दिया।

विराट कोहली ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्स लगाया। लुंगी एनगिडी की शॉर्ट गेंद पर उन्होंने पुल शॉट खेलकर बॉल को फाइन लेग के बाहर भेजा। जायसवाल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ऋतुराज गायकवाड ने भी चौके से शुरुआत की। उन्होंने नौवें ओवर में मार्को यानसन की गेंद पर बाउंड्री लगाई।

इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित क्रीज से खेलते हुए डिफेंस करने गए और गेंद उनके बैट के बाहर के किनारे से लग गई। क्विंटन डी कॉक ने कैच पकड़ते ही तुरंत रिएक्ट किया और गेंद हवा में उछाल दी। बर्गर की ओर से ज्यादा अपील नहीं हुई, लेकिन डी कॉक ने कप्तान बावुमा को रिव्यू लेने के लिए कहा। अल्ट्रा-एज में साफ दिखा कि गेंद बैट से लगी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.