रायपुर वनडे स्पेशल फोकस: अजेय रिकॉर्ड की धरती पर आज निर्णायक मुकाबला

0

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम आज रायपुर में सीरीज का दूसरा वनडे खेलने उतरेगी, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अब तक अजेय रहा है। रायपुर का वेन्यू भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लंबे इतिहास का हिस्सा न रहा हो, लेकिन यहां खेले गए सीमित मैचों में भारत का दबदबा साफ दिखता है। यही कारण है कि आज का मुकाबला केवल एक मैच नहीं, बल्कि भारत के ‘अजेय गढ़’ को बरकरार रखने की प्रतिष्ठा का सवाल भी है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज रायपुर में खेला जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में टॉस दोपहर 1 बजे होगा, मुकाबला 1.30 बजे से शुरू होगा। रायपुर में भारत ने कोई वनडे नहीं गंवाया है।

पहले वनडे का हिस्सा नहीं रहे कप्तान टेम्बा बावुमा आज वापसी करेंगे। टीम में स्पिनर केशव महाराज की भी वापसी हो सकती है। दूसरी ओर टीम इंडिया ऋतुराज गायकवाड या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक प्लेयर को बेंच पर बैठा सकती है।

20 हजार रन के करीब रोहित रोहित शर्मा 20 हजार इंटरनेशनल रन के करीब हैं। वे रायपुर में 41 रन बनाते ही इस माइलस्टोन को हासिल करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। वे 503 मुकाबलों में 19,959 रन बना चुके हैं। दूसरी ओर विराट कोहली 28 हजार रन पूरे करने से 192 रन दूर हैं।

रायपुर में वनडे नहीं हारा भारत रायपुर में अब तक एक ही वनडे खेला गया। जनवरी 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। हेड टु हेड में भारत और साउथ के बीच 59 वनडे खेले गए। भारत ने 28 और साउथ अफ्रीका ने 30 वनडे जीते। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। भारत में दोनों ने 25 मैच खेले, टीम इंडिया ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 10 मैच जीते।

क्या गायकवाड को बाहर किया जाएगा? रांची में ऋतुराज गायकवाड को मौका दिया गया था। वे नंबर-4 पर उतरे, लेकिन 8 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच से पहले केएल राहुल ने कहा था कि पंत बतौर बैटर भी खेल सकते हैं। ऐसे में पंत को रायपुर में मौका दिया जा सकता है। उन्हें प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी करते देखा गया। मैच में विकेटकीपर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी खुद कप्तान केएल राहुल संभाल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की है। रोहित-कोहली और सुंदर ने भी बैटिंग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.