हॉन्गकॉन्ग की 35 मंजिला इमारत में आग: 4 लोगों की मौत, दर्जनों घायल — सुरक्षा मानकों पर फिर उठे सवाल

0

हॉन्ग कॉन्ग, 26  नवम्बर 2025 । हॉन्गकॉन्ग में सोमवार रात एक 35 मंजिला रिहायशी इमारत में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे शहर को हिला दिया। आग सबसे पहले बीच की मंज़िलों से उठती दिखाई दी और कुछ ही मिनटों में ऊपरी फ्लोरों तक फैल गई। दमकल विभाग के अनुसार, हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग धुआं और जलन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
घटना के समय बिल्डिंग में सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिसके कारण बचाव अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। कई लोगों को बालकनी और खिड़कियों के सहारे बाहर निकलते देखा गया, जबकि बुजुर्ग व बच्चों को स्ट्रेचर और हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए सुरक्षित निकाला गया।

बुधवार को हॉन्गकॉन्ग के उत्तरी ताई पो जिले में एक 35 मंजिला रिहायशी कॉम्प्लेक्स की 3 इमारतों में आग लग गई। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 9 लोग घायल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आग एस्टेट की कम से कम तीन इमारतों तक फैल गई थी। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि इमारत के अंदर अब भी कई लोग फंसे हुए हैं, लेकिन उनकी सटीक संख्या पता नहीं चल पाई है।

कॉम्पलेक्स में चल रहा था मरम्मत का काम

वांग फुक कोर्ट न्यू टेरिटरीज के ताई पो इलाके में बना एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स है, जहां इस समय मरम्मत और नवीनीकरण का काम चल रहा है। इस एस्टेट में 1,984 फ्लैट हैं और यहां करीब 4,000 लोग रहते हैं।

हॉन्गकॉन्ग सरकार ने कहा है कि वांग फुक कोर्ट कॉम्प्लेक्स में लगी आग के बाद अस्थायी शेल्टर खोले गए हैं। ये शेल्टर क्वॉन्ग फुक कम्युनिटी हॉल और तुंग चेओंग स्ट्रीट लीजर बिल्डिंग में बनाए गए हैं।

इसके अलावा ऐलिस हो मियू लिंग नेथरसोले अस्पताल में एक हेल्प डेस्क बनाया गया है, ताकि लोगों को मदद और जानकारी दी जा सके।

सरकार ने कहा कि ताई पो जिला कार्यालय हालात पर कड़ी नजर रख रहा है और जरूरत होने पर और शेल्टर खोले जाएंगे।

फायर विभाग ने बताया कि मरने वालों में एक फायरफाइटर भी शामिल है। विभाग ने रॉयटर्स को बताया कि यह पता नहीं चल पाया है कि कॉम्प्लेक्स के अंदर कितने लोग अभी भी फंसे हो सकते हैं।

स्थानीय पब्लिक ब्रॉडकास्टर RTHK ने पुलिस के हवाले से बताया कि कई लोग अब भी टावरों में फंसे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.