जावेद अख्तर का बड़ा खुलासा: “धर्मेंद्र ने मुझसे माफी मांगी थी”—दो दिग्गजों के रिश्तों, गलतफहमियों और सम्मान की कहानी

0

नई दिल्ली, 25  नवम्बर 2025 । हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज—जावेद अख्तर और धर्मेंद्र—हमेशा से एक-दूसरे के सम्मानित साथी माने जाते रहे हैं। लेकिन हाल ही में जावेद अख्तर के एक बयान ने इस रिश्ते के अनकहे पहलुओं को सामने ला दिया है।
जावेद अख्तर ने खुलासा किया कि धर्मेंद्र ने कभी उनसे माफी मांगी थी, और यह घटना उनके बीच की समझ, परिपक्वता और इन दोनों कलाकारों की विनम्रता को दर्शाती है।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (89) का सोमवार सुबह जुहू स्थित उनके घर में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और उनका इलाज चल रहा था। सोमवार दोपहर को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। फिल्म शोले धर्मेंद्र के करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म को सलीम-जावेद ने लिखा था। धर्मेंद्र के निधन के बाद सलीम-जावेद की जोड़ी के जावेद अख्तर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में दुख जताया और उनके साथ जुड़ी यादें शेयर कीं।

फिल्म राइटर जावेद अख्तर ने धर्मेंद्र को लेकर बताया कि धर्मेंद्र जी से पहली मुलाकात फिल्म ‘यकीन’ के दौरान हुई। एक दिन मैं डायरेक्टर बृज और प्रोड्यूसर देवेंद्र वर्मा के साथ फिल्मिस्तान पहुंचा। वहां साधना और धर्मेंद्र ‘ये दिल दीवाना है’ की शूटिंग कर रहे थे। मैं 175 रुपए महीने कमाने वाला असिस्टेंट था, लेकिन इतने बड़े स्टार ने मुझ जैसे नए लड़के से जिस आत्मीयता से बात की, वह आज तक याद है। मुंबई में उनका घर हमेशा खुला रहता था- जैसे पंजाब का कोई पिंड, जहां गांव की मिट्टी सांस ले रही हो।

धर्मेंद्र के व्यक्तित्व को लेकर जावेद ने बताया कि धर्मेंद्र जी का व्यक्तित्व हमेशा दो परतों में दिखता था-ऊपर से सख्त, भीतर से बेहद नरम। एक बार वे एक फिल्म में डबल रोल कर रहे थे। एक सीन में ब्लू कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से तकलीफ में थे। मैंने उन्हें डायलॉग का गलत पन्ना दे दिया। वे इतना नाराज हुए कि झुंझलाहट में कागज फेंक दिए। मुझे लगा अब डांट ही मिलेगी, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने मेकअप रूम में बुलाया और माफी मांगी।

इस खुलासे ने यह साबित किया कि चाहे कलाकार कितने ही बड़े क्यों न हों, इंसानियत हर रिश्ते की नींव होती है।
धर्मेंद्र का माफी माँगना और जावेद अख्तर का उसे सम्मान देते हुए साझा करना—दोनों ही दर्शाते हैं कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिर्फ पर्दे पर नहीं, जीवन में भी बड़े हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.