252 करोड़ के ड्रग केस में ओरी को समन — हाई-प्रोफाइल नेटवर्क की जांच में नया मोड़

0

नई दिल्ली, 20 नवम्बर 2025 । 252 करोड़ रुपये के हाई-प्रोफाइल ड्रग तस्करी मामले में जांच एजेंसियों ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ओरी (Ori) को समन भेजा है। इस केस में पहले से कई व्यक्तियों से पूछताछ चल रही थी, लेकिन ओरी का नाम सामने आने के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है। माना जा रहा है कि एजेंसियों ने डिजिटल ट्रेल, कॉल रिकॉर्ड और वित्तीय लेन-देन की पड़ताल के बाद उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है।

पॉपुलर इन्फ्लूएंसर ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी को बुधवार को एंटी नारकोटिक्स सेल ने समन किया है। उन्हें 252 करोड़ रुपए के ड्रग केस में जांच के दायरे में लिया गया है।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, ओरी को आज ANC (एंटी नारकोटिक्स सेल) के घाटकोपर में स्थित कार्यालय में करीब 10 बजे पेश होने के आदेश दिए गए हैं। यहां उनसे ड्रग केस में पूछताछ होगी।

श्रद्धा कपूर, नोरा का नाम भी आया, जानिए क्या है पूरा मामला

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल ने अगस्त में दाऊद इब्राहिम के साथ काम करने वाले ड्रग तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहेर डोला को दुबई से प्रत्यर्पित किया था।

पूछताछ के दौरान ताहेर डोला ने बयान में कहा कि उसके द्वारा भारत और विदेशों में आयोजित होने वाली ड्रग्स पार्टियों में बॉलीवुड एक्टर्स, मॉडल्स, रैपर्स, फिल्ममेकर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार भी शामिल होते थे।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ताहेर डोला ने दावा किया है कि इन पार्टीज में ड्रग (मेफेड्रोन) सप्लाई की जाती है। इन पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में श्रद्धा कपूर, भाई सिद्धार्थ कपूर, अलीशा पारकर (हसीना पारकर का बेटा), नोरा फतेही, ओरी उर्फ ओरहान अवत्रमणि, पॉपुलर फिल्ममेकर जोड़ी अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी शामिल हैं।

252 करोड़ के इस मामले में ओरी को समन भेजा जाना जांच का महत्वपूर्ण मोड़ है।
यह कदम बताता है कि एजेंसी हर उस व्यक्ति से पूछताछ करना चाहती है जो नेटवर्क से किसी भी रूप में जुड़ा दिखाई देता है।
आने वाले दिनों में केस किस दिशा में आगे बढ़ता है, यह पूछताछ के बाद साफ हो पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.