असम में वोटर लिस्ट के स्पेशल रिविजन का आदेश जारी — निर्वाचन प्रक्रिया तेज़, नई मतदाता प्रविष्टियों पर जोर

0

असम, 17 नवम्बर 2025 । असम में चुनावी तैयारियों को गति देने के लिए राज्य चुनाव विभाग ने वोटर लिस्ट के स्पेशल रिविजन (विशेष संशोधन) का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद पूरे राज्य में मतदाता सूची को अपडेट करने, नई प्रविष्टियाँ दर्ज करने, त्रुटियों को सुधारने और मृतकों/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को असम में वोटर लिस्ट के स्पेशल रिविजन का आदेश जारी कर दिया। फाइनल वोटर लिस्ट 10 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी। असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जारी निर्देशों के अनुसार, राज्य में स्पेशल रिविजन के लिए क्वालिफाइंग डेट 1 जनवरी, 2026 होगी। यानी इस दिन तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जा सकेंगे। प्रोग्राम के अनुसार, घर-घर जाकर वोटर वेरिफिकेशन 22 नवंबर से 20 दिसंबर तक होगा। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन 27 दिसंबर को होगा।

केरल और राजस्थान में एसआईआर को लेकर काम के तनाव में दो बीएलओ के खुदकुशी की खबर है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक केरल के कन्नूर में एक सरकारी स्कूल में स्टाफ अनीश जॉर्ज (44) ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चुनाव के लिए BLO बनाए गए थे। परिजन का आरोप है कि अनीश ने यह कदम SIR से जुड़ी काम की टेंशन के चलते उठाया।

दूसरी ओर, जयपुर में SIR कार्यक्रम से परेशान BLO ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। कालवाड़ के धर्मपुरा निवासी मुकेश कुमार जांगिड़ (48) सरकारी टीचर थे। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि अधिकारी काम का दबाव बनाकर परेशान कर रहे हैं और सस्पेंड करने की धमकी दे रहे हैं।

कोलकाता में भी एक BLO को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी ने कहा कि उन पर SIR का काम निपटाने का दबाव है।

राज्य चुनाव विभाग जल्द ही संशोधित मतदाता सूची की अस्थायी ड्राफ्ट लिस्ट जारी करेगा, जिसके बाद आपत्तियों और दावों पर अंतिम सुनवाई की जाएगी। इसके बाद प्रकाशित होने वाली फाइनल वोटर लिस्ट आगामी चुनावी प्रक्रिया का आधार बनेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.