नई दिल्ली, श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबले में 8 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। यह मैच मेजबान टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी तक दोनों विभागों में टीम पूरी तरह संघर्ष करती दिखाई दी। दूसरी ओर विपक्षी टीम ने शानदार तालमेल दिखाते हुए मैच को एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में पाकिस्तानी टीम ने फखर जमान (78) और बाबर आजम (102*) की पारियों की मदद से 49वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
बाबर ने दो साल बाद शतक लगाया नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया और 102* रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई। उन्होंने 119 गेंदों में 8 चौकों के साथ अपना 20वां ODI शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने सईद अनवर के पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा ODI शतक (20) के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। बाद में मोहम्मद रिजवान ने बाबर के साथ 112 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर मैच को एकतरफा बना दिया और पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया। रिजवान ने 51 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए।
श्रीलंका की ओर से लियांग ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने शुरुआती 20 ओवरों में ही 4 विकेट खो दिए। टीम 98/4 पर पहुंच गई थी। हालांकि मध्यक्रम में सदीरा समरविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, जनिथ लियांगे और वानिंदु हसरंगा ने संभलकर खेला और 37 से 54 रन के बीच योगदान दिया। लियांगे ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। हसरंगा ने आखिर में तेज बल्लेबाजी कर स्कोर 288/8 तक पहुंचाया, लेकिन यह लक्ष्य काफी नहीं लगा।
श्रीलंका के लिए आगे की राह
लगातार दूसरे मैच में मिली हार के बाद श्रीलंका के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं—
-
टॉप ऑर्डर की कमजोर शुरुआत
-
गेंदबाज़ी में असर की कमी
-
गलत शॉट चयन और पारी को संभालने की रणनीति का अभाव
टीम मैनेजमेंट अब अगले मैच में बदलाव कर सकता है, खासकर बल्लेबाज़ी क्रम और गेंदबाज़ी संयोजन में।