UPSC सिविल सर्विस मेन्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी, सफल उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए होंगे शामिल

0

नई दिल्ली, 12 नवम्बर 2025 । संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित सिविल सर्विस मेन्‍स परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। लाखों अभ्यर्थियों के इंतजार के बाद घोषित इस परिणाम में वे उम्मीदवार शामिल हैं जिन्होंने देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा के दूसरे चरण में सफलता हासिल की है। अब ये उम्मीदवार अंतिम चरण — व्यक्तित्व परीक्षण (Interview/Personality Test) — के लिए बुलाए जाएंगे।

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा (CSE) मेन्‍स परीक्षा 2025 का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। कुल 2736 कैंडिडेट्स इंटरव्‍यू राउंड के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं। जो कैंडिडेट्स मेन्‍स परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

कैंडिडेट्स के रोलनंबर की लिस्‍ट जारी

ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर रिजल्‍ट pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है। रिजल्‍ट में कैंडिडेट्स के रोल नंबर दर्ज हैं। कैंडिडेट्स लिस्‍ट में अपना रोल नंबर सर्च कर अपना रिजल्‍ट देखें।

22 अगस्‍त से 31 अगस्‍त तक हुई परीक्षा

UPSC ने सिविल सर्विस मेन्‍स परीक्षा का आयोजन 22 अगस्‍त से 31 अगस्‍त तक किया था, जिसका रिजल्‍ट आज जारी किया गया है। क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स को अब इंटरव्‍यू में शामिल होना होगा। इंटरव्‍यू में शामिल होने के लिए वेबसाइट पर मौजूद DAF यानी डीटेल्‍ड एप्‍लीकेशन फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा।

इसी के आधार पर उनका UPSC, दिल्ली में इंटरव्यू होगा। UPSC जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू की तारीखें घोषित करेगा।

फाइनल रिजल्ट के बाद जारी होगी मार्कशीट

सभी कैंडिडेट्स की मार्कशीट इंटरव्यू के बाद, फाइनल रिजल्ट जारी होने की तारीख से 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। यह वेबसाइट पर 30 दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

UPSC सिविल सर्विस मेन्‍स परीक्षा का परिणाम उन सभी अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है जिन्होंने इस कठिन परीक्षा में महीनों तक मेहनत की। अब इंटरव्यू चरण के बाद ही यह तय होगा कि कौन देश की शीर्ष प्रशासनिक सेवाओं का हिस्सा बनेगा। आयोग ने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है और आगामी चरण के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.