अरशद वारसी ने की आर्यन खान के निर्देशन की जमकर तारीफ, बोले – “लड़के में है विज़न और नई सोच”

0

नई दिल्ली, 12 नवम्बर 2025 । बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्शनल स्किल्स की खुलकर तारीफ की है। आर्यन खान अपने निर्देशन में पहला प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं, जो न सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि दर्शकों के बीच भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। अरशद वारसी, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ हिस्से देखे हैं, ने आर्यन की सोच और उनके काम करने के अंदाज़ की सराहना की है।

अरशद वारसी हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आए। इसमें उन्होंने गफूर का किरदार निभाया। एक इंटरव्यू में अरशद ने कहा कि इस भूमिका की सफलता का पूरा श्रेय आर्यन खान को जाता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अरशद ने कहा, आर्यन खान, जो इस सीरीज के निर्देशक हैं बहुत ही खास व्यक्ति हैं। वे उन निर्देशकों में से हैं जिनके दिमाग में हमेशा एक फिल्म चलती रहती है। मैंने सीरीज में छोटा सा रोल इसलिए किया क्योंकि मुझे आर्यन और शाहरुख पसंद हैं, लेकिन इसका असर बहुत बड़ा हुआ। उनके साथ काम करते हुए मुझे यह एहसास हुआ कि आर्यन उन निर्देशकों में से हैं जिनकी बात सुनकर आप सच में उसका पालन करना चाहते हैं।

अरशद वारसी ने आगे बताया कि उनके किरदार में जो कुछ भी देखा गया, वह सब आर्यन ने ही लिखा और कल्पना किया था। इस गाने और उनके किरदार गफूर की सफलता पूरी तरह आर्यन के कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि आर्यन में निर्देशक बनने की सभी खूबियां हैं।

बताते चलें कि सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से आर्यन खान ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। सीरीज कई वजहों से विवादों रही। पहला विवाद रणबीर कपूर के बिना डिस्क्लेमर के ई-सिगरेट पीने पर हुआ है। और दूसरा विवाद समीर वानखेड़े की छवि बिगाड़े जाने के आरोपों से है।

आर्यन खान का निर्देशन बॉलीवुड की नई पीढ़ी के फिल्ममेकर्स में एक ताज़गी भरी हवा लेकर आ सकता है। अरशद वारसी जैसे अनुभवी कलाकार का समर्थन और प्रशंसा इस बात का संकेत है कि आर्यन सिर्फ “स्टार किड” नहीं, बल्कि एक सच्चे क्रिएटिव फिल्ममेकर के रूप में अपनी पहचान बनाने जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.