नई दिल्ली, रणजी ट्रॉफी 2025 में मुंबई के तेज गेंदबाज़ चेतन मुलानी लगातार शानदार प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं। मौजूदा सीजन में उन्होंने एक बार फिर पाँच विकेट झटकते हुए विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। यह इस सीजन में उनका तीसरा फाइव-विकेट हॉल है, जो किसी भी गेंदबाज़ के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
मुलानी की गेंदबाज़ी की सबसे खास बात उनकी लाइन-लेंथ और प्रेशर बनाकर विकेट निकालने की क्षमता है। शुरुआत में स्विंग, मिडल ओवर में सटीक सीम, और डेथ ओवर में यॉर्कर—इन सभी हथियारों ने बल्लेबाज़ों को संघर्ष करने पर मजबूर किया। उनकी रफ्तार और नपी-तुली गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाज़ों को गलत शॉट खेलने पर मजबूर किया, जिसका फायदा मुंबई ने भरपूर उठाया।
ऑलराउंडर शम्स मुलानी के 5 विकेट के दम पर मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड में हिमाचल प्रदेश पर पारी और 120 रनों की जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मुंबई की टीम एलीट ग्रुप डी के टॉप पर पहुंच गई है। 4 मैचों के बाद मुंबई के पास 17 अंक हैं। मुलानी ने सीजन में तीसरी बार 5 विकेट झटके। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।
इधर, प्लेट ग्रुप के मुकाबले में मेघालय ने अरुणाचल प्रदेश पर पारी और 446 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले में आकाश चौधरी ने 8 गेंदों पर लगातार 8 छक्के लगाए थे।
मुंबई की ओर से मुशीर खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 112 रन की पारी खेली। साथ ही 3 विकेट भी झटके। मुशीर को पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 2 विकेट मिले हैं। मेघालय के अर्पित भाटवारा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अर्पित ने 207 रन की पारी खेली थी।
मेघालय ने अरुणाचल प्रदेश को 446 रन से हराया रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मेघालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश को पारी और 446 रन के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघालय ने शानदार शुरुआत की। टीम ने अर्पित भटेवरा 207, राहुल दलाल 144 और किशन लिंगदोह के 119 रन की मदद से पहली पारी में 628 रन पर पारी घोषित की।
जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में 73 पर ऑलआउट हो गई। फॉलोऑन खेलने उतरी अरुणाचल की टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष करती नजर आई। टीम दूसरी पारी में भी 109 रन पर ऑलआउट हो गई।