दिल्ली एयरपोर्ट से 300 फ्लाइट्स की आवाजाही में देरी कोहरे और ऑपरेशन संबंधी दिक्कतों से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

0

नई दिल्ली, 07 नवम्बर 2025 । दिल्ली में मौसम का असर हवाई यात्राओं पर बुरी तरह पड़ा। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 300 फ्लाइट्स की आवाजाही में देरी दर्ज की गई, जिसके चलते हजारों यात्री फंसे रहे। कोहरे, कम विजिबिलिटी और ऑपरेशन संबंधी चुनौतियों के कारण एयरलाइंस को उड़ानों का शेड्यूल आगे बढ़ाना पड़ा।

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स यानी ATC को फ्लाइट्स का शेड्यूल नहीं मिल पा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ATC के ऑटोमेटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में गड़बड़ी आई है। यह प्लेन के शेड्यूल यानी टेकऑफ और लैंडिंग की जानकारी देता है। ATC अधिकारी पहले से मौजूद डेटा के मुताबिक मैन्युअली फ्लाइट शेड्यूल तैयार कर रहे हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट होने का असर बाकी एयरपोर्ट्स पर भी दिखा। दिल्ली से वहां आने-जाने वाली फ्लाइट भी लेट हुईं। हालात कब तक सामान्य होंगे, अभी इस बारे में दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

फ्लाइट ट्रैकिंग पोर्टल पर दिल्ली के आसमान की तस्वीर

उड़ानों के रूट को ट्रैक करने वाले पोर्टल ‘फ्लाइट अवेयर’ ने दिल्ली के आसमान में मंडरा रहे प्लेन्स की लोकेशन को ग्राफिक के जरिए दिखाया है। इसमें कई फ्लाइट्स को एक ही जगह चक्कर लगाते देखा जा सकता है।

एटीसी और एयरपोर्ट मैनेजमेंट की कार्रवाई
  • रनवे पर विशेष मॉनिटरिंग

  • लो-विजिबिलिटी ऑपरेशन सिस्टम सक्रिय

  • सुरक्षा नियमों के अनुसार उड़ानों की अनुमति

यह सीजन हर साल दिल्ली एयरपोर्ट के लिए चुनौती लेकर आता है, और इस बार भी घना कोहरा यात्राओं पर बड़ा असर डाल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.