वर्ल्ड चैंपियन लड़कियों से मिले मोदी – नई पीढ़ी के सपनों को मिला सम्मान

0

नई दिल्ली, दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करने वाली युवा महिला खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात ने प्रतिभा, संघर्ष और आत्मविश्वास का एक नया संदेश दिया। यह सिर्फ एक औपचारिक भेंट नहीं थी, बल्कि एक प्रेरणा का क्षण था जिसमें देश की बेटियों की मेहनत, त्याग और विश्वस्तरीय प्रदर्शन का सम्मान किया गया।

महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया ने 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसका वीडियो गुरुवार यानी आज जारी किया गया। इस दौरान पीएम ने सभी प्लेयर्स से टूर्नामेंट,उनके अनुभव से जुड़े सवाल किए। हरलीन ने मोदी से ग्लोइंग स्किन का राज पूछा। इस पीएम हंस पड़े।

पीएम ने दीप्ति शर्मा से हनुमान जी के टैटू के बारे में जानना चाहा। यह भी कहा कि आप इंस्टाग्राम पर जयश्री राम भी लिखती हैं। दीप्ति ने इसका राज भी बताया। इस मुलाकात के दौरान टीम के कोच अमोल मजूमदार के साथ 16 प्लेयर्स और स्टाफ मौजूद रहा। टीम ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की।

हरमनप्रीत कौर: ‘जब हम 2017 वर्ल्ड कप के बाद प्रधानमंत्री से मिलने आए थे तब टीम बिना ट्रॉफी के आई थी, लेकिन हमने उम्मीद पर एक सवाल पूछा था और जवाब आज भी हमें याद है। उसने हमें हेल्प किया था। अगले 6 से 7 साल हमने बहुत कोशिश की थी। काफी वर्ल्ड कप खेले। हार्ट ब्रेक हुए। आखिरकार हमने जीत हासिल की। आप हमेशा से हमारे प्रेरणा के स्त्रोत रहे।’

स्मृति मंधाना: ‘हम 2017 में आए थे, तब ट्रॉफी लेकर नहीं आए थे। हमने आपसे उम्मीदों को लेकर सवाल किया था, तब आपने जो जवाब दिया था, आपने बताया था कि उम्मीदों को कैसे डील करें। वो चीज हमें काफी हेल्प की। वो मुझे याद था। 7-8 साल में काफी वर्ल्ड कप्स हार्ट ब्रेक्स हुए हमारे लेकिन हमने आखिरकार यह ट्रॉफी जीत लिया।’

खिलाड़ियों ने भी माना कि भारत की खेल नीतियाँ, Khelo India जैसे प्रयास, और परिवार व कोच का समर्थन उनकी जीत की सबसे बड़ी ताकत है। इस मुलाकात ने यह संदेश दिया कि भारत की बेटियां अब किसी भी मंच पर पीछे रहने वाली नहीं — चाहे बात ओलंपिक हो, विश्व चैम्पियनशिप हो या कोई भी अंतरराष्ट्रीय लीग।

भारत के खेल इतिहास में यह मुलाकात सुनहरे अध्याय की तरह दर्ज होगी — जहाँ नेतृत्व ने प्रतिभा को सम्मान दिया और युवा खिलाड़ियों ने देश को गर्व से भर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.