राज ठाकरे का बड़ा दावा: “मेरे पास फर्जी वोटर्स की लिस्ट है”, चुनाव आयोग और सरकार पर निशाना

0

महाराष्ट्र , 1 नवम्बर 2025 । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास फर्जी वोटर्स की लिस्ट मौजूद है, जिसमें हजारों ऐसे नाम शामिल हैं जो या तो अवैध तरीके से जोड़े गए हैं या एक ही व्यक्ति के कई बार पंजीकरण किए गए हैं। उनके इस बयान ने चुनाव आयोग और राज्य सरकार दोनों के लिए नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

मनसे चीफ राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि कल्याण, डोंबिवली, भिवंडी और पालघर के साढ़े 4 हजार मतदाताओं ने मालाबार हिल में भी मतदान किया था। इसकी पूरी लिस्ट मेरे पास है।

राज महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मतदाता सूची में हेराफेरी के विरोध में मुंबई में हुई महा विकास अघाड़ी (MVA) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा से पहले मुंबई के मेट्रो सिनेमा से लेकर बीएमसी कार्यालय तक रैली निकाली। इसमें NCP-SCP चीफ शरद पवार, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट भी शामिल हुए।

शरद बोले- यह संघर्ष मुझे इतिहास की याद दिलाता है

शरद पवार ने कहा कि आज का मार्च मुझे 1978-89 के दौर की याद दिलाता है। उस दौरान मैं कॉलेज में पढ़ता था। संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के दौरान काला घोड़ा इलाके में भी इसी तरह के मार्च निकाले गए थे। उन मार्च में विचारों की एकता और लोगों का दृढ़ संकल्प साफ दिखाई देता था। आज आपने जो एकता दिखाई है, वह मुझे उस समय की याद दिलाती है।

उन्होंने कहा कि हम अपने लिए कुछ नहीं मांग रहे, न सत्ता और न ही पद। हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि लोकतंत्र में संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए। संविधान में कही गई हर बात का पालन होना चाहिए, लेकिन सत्ताधारी दल अपनी मनमर्जी से नियमों में ढील देने लगे, तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। हम सब आज उस खतरे का सामना करने के लिए एक साथ आए हैं।

राज ठाकरे ने संकेत दिया है कि वे आने वाले दिनों में फर्जी वोटर्स की लिस्ट का कुछ हिस्सा सार्वजनिक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने यह डेटा कई महीनों की जांच के बाद तैयार किया है।
यदि उनके आरोप सच साबित होते हैं, तो यह महाराष्ट्र की चुनावी व्यवस्था के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.