बिहार में पहली बार INDIA-NDA का CM फेस नहीं — राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2025 । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी फेज के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले फेज के चुनाव के लिए कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं।
300 से अधिक प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए। 61 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर 6 नवंबर और दूसरे फेज की 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। दूसरे फेज के प्रत्याशियों की स्थिति 23 अक्टूबर तक साफ होगी।
बिहार की राजनीति में इस बार एक ऐतिहासिक मोड़ देखने को मिल रहा है। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पहली बार ऐसा हो रहा है कि न तो INDIA गठबंधन और न ही NDA गठबंधन ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। यह स्थिति राज्य की बदलती राजनीतिक दिशा, गठबंधन की आंतरिक जटिलताओं और रणनीतिक अनिश्चितता को उजागर करती है।
अब तक बिहार की राजनीति में हर चुनाव एक चेहरे के इर्द-गिर्द लड़ा जाता रहा है — कभी नीतीश कुमार, कभी लालू प्रसाद यादव या फिर नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को केंद्र में रखकर। लेकिन इस बार दोनों गठबंधन ने “चेहरा नहीं, एजेंडा” की रणनीति अपनाई है।
-
NDA की ओर से भाजपा और जद(यू) के बीच अब भी नेतृत्व पर असहमति बनी हुई है। भाजपा चाहती है कि पार्टी अपने दम पर आगे बढ़े, जबकि जद(यू) नीतीश कुमार के अनुभव पर भरोसा जता रही है।
-
INDIA गठबंधन में कांग्रेस, राजद और वाम दलों के बीच भी एकमत नहीं बन पाया है। तेजस्वी यादव भले ही युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं, पर सभी दलों की सहमति अभी तक उनके नाम पर नहीं बनी है।
INDIA गठबंधन में खींचतान, RJD ने आखिरी दिन लिस्ट जारी की
दूसरे फेज के आखिरी दिन तक INDIA गठबंधन में फूट, टिकट बंटवारे पर नाराजगी और अंदरूनी बगावत दिखी। RJD ने तो नॉमिनेशन का समय खत्म होने से 7 घंटे पहले, पहली बार 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इससे पहले उसके प्रत्याशी नॉमिनेशन भरते रहे।
243 सीटों पर 254 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। यह विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की वजह से हुआ है। आरजेडी ने 143, कांग्रेस ने 61, सीपीआई (एम) ने 20, सीपीआई ने 9, सीपीएम ने 6 और मुकेश सहनी की पार्टी ने 15 प्रत्याशी हैं। इस तरह इनकी संख्या 254 हो जाती है। 12 प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ उतारे हैं।
बिहार चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ कि एनडीए और INDIA गठबंधन (महागठबंधन) ने टिकट बंटवारे को लेकर कोई ज्वाइंट प्रेस कॉन्फेंस नहीं की। सभी दल नॉमिनेशन के आखिरी समय तक लिस्ट जारी करते रहे। NDA और महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर खींचतान है। पहली बार दोनों तरफ से कोई नाम सामने नहीं आया।