भाविश अग्रवाल (CEO, Ola Electric) पर FIR — गंभीर आरोप और जांच की दिशा

0

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2025 । ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल के खिलाफ एक कर्मचारी को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने FIR में कपंनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव सुब्रत कुमार दास का नाम भी शामिल किया।

6 अक्टूबर को दर्ज FIR में भाविश का नाम नहीं था लेकिन मृतक के भाई के कहने पर बीएनएस की धारा 108 के तहत भाविश के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब तक भाविश अग्रवाल और कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

कंपनी में काम कर रहे 38 साल के के. अरविंद ने 28 सितंबर को सुसाइड किया था। वह 2022 से ओला इलेक्ट्रिक में इंजीनियर के पद पर काम कर रहे थे। अरविंद के भाई ने दावा किया कि मौत के बाद उनके भाई के अकाउंट में 17 लाख रुपए आए थे।

28 पेज का सुसाइड नोट में भाविश पर कई आरोप

अरविंद के भाई ने कहा कि उनके भाई ने सुसाइड से पहले 28 पेज का नोट लिखा था, जिसमें भाविश और अन्य अधिकारियों पर मेंटल हैरेसमेंट और सैलरी इंसेंटिव नहीं देने का आरोप लगाया।

पहले SEBI ने ओला के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे

SEBI ने ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों की जांच शुरू की थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 के बीच इनसाइडर ट्रेडिंग और रिलेटेड पार्टी डील्स में नियमों का उलंघन किया है।

वहीं ओला ने इन आरोपों को गलत और तथ्यहीन बताया है। यह मामला तब सामने आया, जब पहले ही ओला पर फरवरी 2025 की सेल्स रिपोर्ट में गड़बड़ी के आरोप लग चुके हैं। दरअसल, फरवरी 2025 में कंपनी ने दावा किया था कि उसने 25,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में 28% मार्केट शेयर हासिल किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.