दिल्ली-NCR में हवा फिर बनी ‘जहरीली’, AQI 400 के पार पहुँचा प्रदूषण का बढ़ता खतरा

0

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2025 । दिल्ली-NCR में ठंड की दस्तक के साथ ही वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 410 तक पहुँच गया है, जो ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में आता है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों में भी AQI 380–420 के बीच दर्ज किया गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह मौसमी बदलाव, पराली जलाने, वाहन उत्सर्जन और निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल का सम्मिलित परिणाम है। इस स्थिति में हवा में महीन कण (PM2.5 और PM10) का स्तर कई गुना बढ़ जाता है, जिससे सांस संबंधी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता है।

प्रभावित क्षेत्र

  • आनंद विहार: AQI 438

  • जहांगीरपुरी: AQI 422

  • नोएडा सेक्टर-62: AQI 405

  • गुरुग्राम-मेहरौली रोड: AQI 398

  • फरीदाबाद: AQI 410

दिल्ली-NCR में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ दीवाली की रातभर आतिशबाजी हुई। इसका असर ये हुआ कि मंगलवार की सुबह दिल्ली-NCR में धुंध नजर आई और एयर क्वालिटी जहरीली हो गई।

दिल्ली के कई इलाकों जैसे अक्षरधाम, आईटीओ, एम्स का AQI 300 के ऊपर (सुबह 8 बजे) दर्ज किया गया। 38 में से 36 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर पॉल्यूशन का लेवल रेड जोन में रिकॉर्ड हुआ।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार रात 10 बजे तक ही AQI 344 पार पहुंच था। द्वारका में AQI 417, अशोक विहार में 404, वजीरपुर में 423 और आनंद विहार में 404 रहा था।

वहीं, हरियाणा में सोमवार रात 12 तक 15 जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर यानी 500 तक पहुंच गया था। मंगलवार सुबह रोहतक में AQI 320, नारनौल में 311, बहादुरगढ़ में 306 रिकॉर्ड किया गया है।

इधर, राजस्थान में आज सुबह 8 बजे तक ओवरऑल AQI 243 रहा। भिवाड़ी में राज्य में सबसे ज्यादा AQI 318 रिकॉर्ड किया गया। 200 से ऊपर AQI ‘खराब’ कैटेगरी में आता है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में दीवाली पर रात 8 बजे से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी थी, लेकिन लोगों ने देर रात तक पटाखे फोड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.