टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹2.03 लाख करोड़ बढ़ी – निवेशकों के लिए बड़ा हफ्ता साबित हुआ बाजार

0

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर 2025 । भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह निवेशकों के लिए बेहद सकारात्मक रहा। देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। कुल मिलाकर इन कंपनियों की वैल्यू में लगभग ₹2.03 लाख करोड़ की वृद्धि हुई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी का माहौल देखने को मिला।

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 2.03 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वैल्यू सबसे ज्यादा बढ़ी है।

रिलायंस का मार्केट कैप 47,363.65 करोड़ रुपए बढ़कर ₹19.17 लाख करोड़ पर पहुंच गया। वहीं भारती एयरटेल की वैल्यू ₹41,254 करोड़ बढ़कर ₹11.47 लाख करोड़ पहुंच गई।

ICICI बैंक की मार्केट वैल्यू ₹40,123.88 करोड़ बढ़कर ₹10.26 लाख करोड़ पर पहुंच गई। इसके अलावा HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, SBI और इंफोसिस की वैल्यू भी बढ़ी है।

इन कंपनियों में हुई बढ़त
  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

  2. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

  3. इन्फोसिस

  4. भारती एयरटेल

  5. आईसीआईसीआई बैंक

  6. एचडीएफसी बैंक

  7. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL)

इन कंपनियों के शेयरों में लगातार निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही, जिससे इनके मार्केट कैप में एक साथ उछाल देखने को मिला।

शुक्रवार को सेंसेक्स 484 अंक चढ़कर बंद हुआ था

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में कल यानी शुक्रवार को (17 अक्टूबर) तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 484 अंक चढ़कर 83,952 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 124 अंक की तेजी रही, ये 25,709 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर्स में तेजी और 14 में गिरावट रही।

एशियन पेंट्स का शेयर सबसे ज्यादा 4% चढ़ा। M&M, भारती एयरटेल, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी रही। NSE के आटो, FMCG और फार्मा सेक्टर में तेजी देखने को मिली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.