जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन – आतंकियों की तलाश में जंगल घेराबंदी
जम्मू-कश्मीर, 08 अक्टूबर 2025 । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने एक व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यह अभियान रविवार देर रात उस समय शुरू किया गया जब इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन में जुटी हुई है।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 7 अक्टूबर की रात आतंकियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के बीच मुठभेड़ हुई थी। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई थी। इसके बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे।
बीरंथुब में हुए इस एनकाउंटर के बाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, सीआरपीएफ की जॉइंट टीमें यहां पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। मंगलवार की पूरी रात चली सर्चिंग के बाद बुधवार सुबह भी सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां 4 आतंकियों के छिपे होने की खबर है।
सुरक्षाबल राजौरी-कोटरणका-बुधाले सड़क से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं। वहीं, आज सुबह से टेरर फंडिंग केस को लेकर स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) श्रीनगर, गांदरबल, वडगाम, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपुरा और गांदरबल में छापेमारी कर रही है।